छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, लोगों को डराने की कोशिश

बलरामपुर जिले के बन्दरछुआ इलाके में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट किया है.

आईईडी ब्लास्ट, कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 23, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 10:48 AM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच नक्सली एक बार फिर सक्रिय दिख रहे हैं. बलरामपुर जिले के बन्दरछुआ इलाके में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट किया है.

छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर मौजूद एक गांव में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है. माना जा रहा है कि मतदाताओं को डराने की नीयत से नक्सलियों ने किया ब्लास्ट किया है. हालांकि कोई भी इस धमाके में हताहत नहीं हुआ है.

सामरी थाना क्षेत्र के चुनचुना पुनदाग और पीपरढाबा के बीच पचपेड़ी नाला के पास एक और आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसके धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एसडीओपी मनोज तिर्की ने की घटना की पुष्टि की है.

पहले चरण के मतदान के पहले भी नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था. एक ब्लास्ट में तीन जवान शहीद हो गए थे. वहीं बीजेपी ने भीमा मंडावी की मौत हो गई थी.

Last Updated : Apr 23, 2019, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details