बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच नक्सली एक बार फिर सक्रिय दिख रहे हैं. बलरामपुर जिले के बन्दरछुआ इलाके में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट किया है.
छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर मौजूद एक गांव में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है. माना जा रहा है कि मतदाताओं को डराने की नीयत से नक्सलियों ने किया ब्लास्ट किया है. हालांकि कोई भी इस धमाके में हताहत नहीं हुआ है.