बलरामपुर: राजपुर में ब्राह्मण क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के निर्माणाधीन भवन का शुक्रवार को समाज के प्रमुख लोगों ने निरीक्षण किया. साथ ही वन निर्माण का काम उत्तरोत्तर प्रगति पर और गुणवत्ता पूर्ण होने से खुशी जाहिर की. जानकारी के मुताबिक राजपुर प्रवास के दौरान भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जन संपर्क मद से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज को दस-दस लाख रुपए और स्वर्णकार समाज को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की थी. समाज के भवन निर्माण का काम पूरा होने से समाज के अलावा भविष्य में स्थानीय लोगों की जरूरतों को भी पूरा किया जा सकेगा.
राजपुर में निर्माणाधीन भवन का समाज के प्रमुखों ने किया निरीक्षण - Former CM Raman Singh latest statement
बलरामपुर जिले के राजपुर में ब्राह्मण क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के निर्माणाधीन भवन का समाज के प्रमुख लोगों ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. साथ ही गुणवत्ता पूर्ण काम होने को लेकर खुशी जाहिर की.
निर्माणाधीन भवन का समाज के प्रमुखों ने किया निरीक्षण
पढ़ें:कलेक्टर ने किया मॉडल स्कूल का औचक निरीक्षण, विद्यालय में जल्द शुरू होंगी ऑनलाइन क्लास
भवन निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे समाज के लोगों ने कहा कि उनके लिए यह बहुत खुशी की बात है. भवन निर्माण से वे सब बहुत खुश हैं. भवन निर्माण के निरीक्षण के दौरान राजेंद्र तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, अनिल दुबे, सुनील सिंह, सुरेश सोनी, अनिल सोनी, अरुण सोनी, संजय सोनी, शुभम सोनी और अन्य मौजूद रहे.