छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur Crime News: बलरामपुर में फांसी के फंदे पर लटका मिला छात्रा का शव - Balrampur crime news

बलरामपुर में छात्रा का शव घर में फंदे पर लटका मिला. मृतका दसवीं की छात्रा है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.(Girl Dead body found Hanging in Balrampur )

Girl Dead body found Hanging in Balrampur
बलरामपुर में युवती का शव फंदे पर लटका मिला

By

Published : May 31, 2022, 7:08 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कक्षा दसवीं की छात्रा का शव घर पर फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना के दौरान मृतका के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे. फंदे पर शव लटका देखकर परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. (Girl Dead body found Hanging in Balrampur )

बलरामपुर के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में छात्रा का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों के मुताबिक छात्रा ने खुदकुशी नहीं की है. बल्कि सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गई और उसके बाद शव को फंदे पर लटका दिया गया.

रायपुर में पति पत्नी की लाश एक ही फंदे पर लटकी मिली

पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच:विजयनगर पुलिस ने बताया कि विजयनगर चौकी में इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार:पुलिस ने मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे जांच के आधार पर ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details