बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कक्षा दसवीं की छात्रा का शव घर पर फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना के दौरान मृतका के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे. फंदे पर शव लटका देखकर परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. (Girl Dead body found Hanging in Balrampur )
बलरामपुर के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में छात्रा का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों के मुताबिक छात्रा ने खुदकुशी नहीं की है. बल्कि सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गई और उसके बाद शव को फंदे पर लटका दिया गया.