बलरामपुर: जिले में वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां ग्राम पंचायत रामनगर में एक 19 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी के घर पर खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जानकारी लगते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम किया.
मृतका के पिता का कहना है कि 23 वर्षीय संजय कुमार ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया. वहीं संजय ने पूछताछ में स्वीकार किया कि युवती और उसका पिछले दो सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीते कुछ दिनों से दोनों में काफी अनबन चल रही थी. इसी बीच 22 मई को युवती प्रेमी के घर गई, जहां दोनों के बीच काफी बहस हुई. जिसके बाद युवती ने घर में रखे मिट्टी के तेल को अपने ऊपर छिड़कते हुए आग लगा ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जशपुर के किसान ने खेत में लगाई फांसी, कलेक्टर ने गठित की जांच टीम
आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिला