बलरामपुरःबलरामपुर जिले के चांदो थाना के चांदो चौक पर एक गुमटी में बिरयानी की दुकान संचालित होती है. दुकान करीब 4-6 महीने से बंद पड़ी हुई है. शनिवार शाम अचानक उस गुमटी में आग लग गई. देखते ही देखते गुमटी धू-धू कर जलने लगी. इसी बीच गुमटी में जोरदार धमाका हुआ.
गुमटी में जो धमाका हुआ, वह गैस के सिलेंडर फटने से हुआ. गैस सिलेंडर धमाके के साथ गुमती से निकलकर लगभग 20 मीटर दूर जाकर गिरा. गुमती के आसपास में बहुत सारी दुकाने हैं. हालांकि इस घटना में आस-पास की दुकानों को कोई क्षति नहीं हुई है.