छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुरः बंद गुमटी में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका - Balrampur cracked cylinder kept in a kiosk

बलरामपुर के चांदो में अचानक एक गुमटी में जोर का धमाका हुआ. धमाके के बाद एक गैस का सिलेंडर गुमटी से लगभग 20 मीटर दूर जाकर गिरा. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

cracked cylinder kept in a kiosk
गैस सिलेंडर फटने से हुआ जोरदार धमाका

By

Published : Apr 4, 2021, 8:32 AM IST

बलरामपुरःबलरामपुर जिले के चांदो थाना के चांदो चौक पर एक गुमटी में बिरयानी की दुकान संचालित होती है. दुकान करीब 4-6 महीने से बंद पड़ी हुई है. शनिवार शाम अचानक उस गुमटी में आग लग गई. देखते ही देखते गुमटी धू-धू कर जलने लगी. इसी बीच गुमटी में जोरदार धमाका हुआ.

बंद गुमटी में फटा गैस सिलेंडर

गुमटी में जो धमाका हुआ, वह गैस के सिलेंडर फटने से हुआ. गैस सिलेंडर धमाके के साथ गुमती से निकलकर लगभग 20 मीटर दूर जाकर गिरा. गुमती के आसपास में बहुत सारी दुकाने हैं. हालांकि इस घटना में आस-पास की दुकानों को कोई क्षति नहीं हुई है.

रायपुर: पेंट कंपनी में लगी आग, मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

बंद गुमटी में हुआ धमाका

सिलेंडर कैसे फटा किस कारण फटा इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. गनीमत रहा हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि सिलेंडर फटने से आसपास के दुकान वाले दहशत में आ गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details