बलरामपुरः कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश पर लगातार अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. श्याम धावड़े ने अवैध परिवहन को रोकने के लिए समस्त अनुभाग अधिकारियों को निर्देश दिए थे. निर्देशों को ध्यान में रखत हुए अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जा रही है.
गिट्टी के अवैध परिवहन को किया गया सुपुर्द पांच हाइवा को किया गया जब्त
अनुविभागीय अधिकारी राजपुर में एसडीएम आरएस लाल ने अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जांच की. जांच के दौरान अवैध परिवहन करते पाए जाने पर पांच हाइवा को तत्काल जब्त कर राजपुर में सुपुर्द किया गया. रॉयल्टी भुगतान किए बिना खनिज का अवैध परिवहन किया जा रहा था. साथ ही सभी वाहनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ खनिज खनन परिवहन भंडार नियम के तहत कार्रवाई की गई. प्रकरण तैयार कर कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर रामानुजगंज में प्रेषित किया गया है.
बिना पास के किया जा रहा था परिवहन
राजपुर आरएस लाल ने बताया कि वाहन बगैर पीट पास के गौण खनिज गिट्टी परिवहन कर रहे थे. वहीं इनके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा बलरामपुर को प्रेषित किया गया है. साथ ही जिन क्रेशर संचालकों द्वारा बगैर पीट पास के गिट्टी प्रदाय किया जा रहा है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.