बलरामपुर: जिले के कुसमी में कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी व्यापारियों को दुकान बंद करनी पड़ी. 20 मार्च को प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया, जिसे लेकर लोगों ने खुशी जताई है. व्यापारियों ने 22 मार्च को दुकानें बंद रखने की बात कही है.
बलरामपुर : व्यापारियों ने लोगों से की जनता कर्फ्यू के पालन की अपील - बलरामपुर जिला
बलरामपुर जिले के कुसमी में कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर दुकाने बंद रही. व्यापारियों ने 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने की अपील की है.
कोरोना का खौफ
बता दें कि कुसमी में धारा 144 भी लागू है. ग्रामीणों का कहना है कि 'जनता कर्फ्यू का हमें पालन करना चाहिए और हम ये दूसरों के लिए नहीं बल्कि अपनी ही भलाई के लिए कर रहे हैं'.
Last Updated : Mar 21, 2020, 11:40 PM IST