बलरामपुर:जिले में किसानों को धान खरीदी के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंजीयन होने के बावजूद किसान अपने धान को समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पा रहे हैं. (Farmers paddy is not purchase in Balrampur ) अपनी मेहनत की उपज को बेचने के लिए मजबूरन दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. कई किसान शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं.
मेहनत की उपज को बेचने की चिंता
जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड में रहने वाले किसान धनराज ने बताया कि 'धान की खेती करने के लिए उन्होंने खाद-बीज के लिए 2 लाख रुपए का कर्ज लिया था. जाति सेवा सहकारी समिति डिण्डो में किसान धनराज को मंडी समिति के द्वारा 21 जनवरी को धान बेचने के लिए टोकन जारी किया गया था. लेकिन जब वह धान लेकर मंडी पहुंचे तो मंडी समिति ने धान नहीं खरीदा. किसान का कहना है कि उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. खेती करने के लिए उन्होंने जो कर्ज लिया, उसे कैसे चुकाएंगे. राजस्व विभाग के अधिकारी रकबा समर्पण करने के लिए कह रहे हैं'