बलरामपुर: जिला अस्पताल में इलाज कराने कई क्षेत्रों से मरीज आते हैं. यहां हर प्रकार की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है. लेकिन जिला अस्पताल का बाहरी हिस्सा जर्जर हो चुका है. हॉस्पिटल की बिल्डिंग खराब हो रही है. छत से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे मरीजों को खतरा बना रहता है. पानी के रिसाव के चलते छत की फॉल सिलिंग अचानक से धराशायी हो गई. गनीमत रही कि उस वक्त वहां पर कोई पेशेंट नहीं था. वरना वहां किसी के साथ अनहोनी हो सकती थी.
लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया गया था. लेकिन भवन निर्माण के समय गुणवत्ताहीन काम कराए जाने के आरोप भी लगते रहे हैं.