बलरामपुर: राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. करीब 1 महीने से 25 हाथियों का दल इस इलाके में उत्पात मचा रहा है. फिलहाल हाथियों का दल 2 भागों में बंटकर अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में विचरण कर रहा है. इलाके के ग्रामीणों में हाथियों का डर है. 10 से 15 हाथियों के एक दल ने ग्राम पंचायत माकड में जमकर उत्पात मचाया.
सुबह हाथियों के दल ने गांव में कई घरों को तोड़ दिया और वहां रखा अनाज भी चट कर गए. हाथियों की दस्तक के साथ ही ग्रामीणों ने गांव खाली कर दिया था. हाथी लगातार किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाथियों ने घर में बंधे मवेशियों पर भी हमला किया. हमले में 3 मवेशी बुरी तरह से घायल हुए हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें:SPECIAL: सेप्टिक टैंक के पानी को किया जा रहा फिल्टर, अंबिकापुर मॉडल की देशभर में तारीफ