छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज में हाथी दल का उत्पात, मकान तोड़कर खा रहे राशन

रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत कनकपुर चिनिया तकिया टोला महावीरगंज में इन दिनों हाथियों की दहशत है.16 हाथियों का दल ग्रामीणों के घरों को तहस नहस कर रहा है. रात को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथी जंगल की ओर भाग जाते हैं. पिछले 4 दिनों से हाथियों का उत्पात इस क्षेत्र में जारी है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग की लापरवाही और सुस्त रवैया बरकरार है.Elephant mischief in Ramanujganj

Elephant mischief in Ramanujganj
रामानुजगंज में हाथी दल का उत्पात

By

Published : Dec 16, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 1:06 PM IST

बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में लगातार हाथियों की दहशत बनी हुई है. 16 हाथियों का दल कन्हर नदी पार करके इस क्षेत्र में पहुंचा है. हाथी दल रात में अचानक गांवों में घुसकर मकानों को तोड़फोड़ कर रहे हैं. बीते रात तकिया टोला में हाथियों ने एक घर पर हमला कर दिया. घर में मौजूद एक व्यक्ति के ऊपर ईंट की दीवार गिरने से वह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए रामानुजगंज अस्पताल (Ramanujganj Hospital) में भर्ती कराया गया है.Elephant mischief in Ramanujganj

कहां से आया हाथियों का दल : आपको बता दें कि रामानुजगंज क्षेत्र झारखंड से लगा हुआ सीमावर्ती क्षेत्र है. दोनों राज्यों के बीच कन्हर नदी बहती है. जो सीमा निर्धारित करती है. कन्हर नदी के रास्ते 16 हाथियों का दल रामानुजगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर उत्पात मचा रहा है. हाथियों के पैरों के निशान भी जगह-जगह मौजूद हैं.

हाथियों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात
दहशत में जीने को मजबूर हैं ग्रामीण :रामानुजगंज क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड में ग्रामीणों को रातभर आग जलाकर जागते हुए अपना गुजारा करना पड़ रहा है. वन विभाग के द्वारा अब-तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- वनवाटिका पार्क में मिला हाथी का शव


हाथियों ने कितना किया नुकसान :हाथियों के दल ने बीते दिनों महावीरगंज में दो घरों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. गुरुवार की रात में तकिया टोला में एक ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही रखे हुए अनाज को भी खा लिया.Ramanujganj forest area

Last Updated : Dec 16, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details