बलरामपुर:बलरामपुर के अटल चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर बस की टक्कर से 58 वर्षीय बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं. घायल बुजुर्ग बलरामपुर के मल्हार पारा से अपने घर अघौरा जा रहा थे. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस का ड्राइवर तेज रफ्तार में बस भगा रहा था. घायल बुजुर्ग के बेटे ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने सिटी कोतवाली के सामने बस को पकड़ लिया और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें:गुजरात में पकड़ाया फर्जी डिग्री व मार्कशीट का देशव्यापी घोटाला, छत्तीसगढ़ की आरोपी महिला गिरफ्तार
बलरामपुर में बस की टक्कर से बुजुर्ग घायल, ड्राइवर गिरफ्तार - बलरामपुर में सड़क हादसा
बलरामपुर के अटल चौक स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर बस की टक्कर से 58 वर्षीय बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने सिटी कोतवाली के सामने बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है.
बस के टक्कर से बुजुर्ग कुनू सिंह घायल
रामानुजगंज से अंबिकापुर तरफ जा रही सूरज बस चालक ने बलरामपुर के अटल चौक पर ग्राम पंचायत अघौरा निवासी एक बुजुर्ग कुनू सिंह को टक्कर मार दिया. ड्राइवर मौके से बस लेकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना के दौरान बस ड्राइवर बहुत तेज रफ्तार में बस भगा रहा था.
घायल बुर्जुग का चल रहा इलाज
घायल बुजुर्ग कुनू सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस की टक्कर से उन्हें चेहरे और आंखों पर चोटें आई हैं. फिलहाल जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.