छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ramanujganj: घरों में आ रहा गंदा पानी, लोगों को सता रहा बीमारियों का खतरा

रामानुजगंज में लोगों के घरों में सरकारी नलों से दूषित पानी आ रहा है. लोगों की शिकायत के बाद भी नगर पंचायत का अमला समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है. घर पर गंदा पानी आने की वजह से लोग बाहर से पानी खरीद कर पीने के लिए मजबूर हैं.

Dirty Water Coming in supply in Ramanujganj
रामानुजगंज में घरों में आ रहा गंदा पानी

By

Published : Apr 24, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 12:42 PM IST

बलरामपुर:रामानुजगंज में लोग इन दिनों दूषित पानी की वजह से परेशान हैं. रामानुजगंज नगर पंचायत के लोगों के घरों पर लगे सरकारी नलों में दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है. नगरीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के वार्डों में सप्लाई में आने वाला पानी पीने के लायक नहीं है. नगर पंचायत में शिकायत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हुई है.

शुद्ध पेयजल के लिए भटक रहे नगरवासी:गर्मी के मौसम में कन्हर नदी पूरी तरह से सूख चुकी है. नगर पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाली 25 हजार की आबादी के लिए इन दिनों पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है. लोगों को बाहर से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है. पानी के लिए नगर पंचायत जल कर वसूलता है. फिर भी लोग इस गर्मी के मौसम में साफ पानी के लिए तरस रहे हैं.


लोगों को सता रहा बीमारी का खतरा:गंदा, मटमैला और बदबूदार पानी सप्लाई किए जाने की वजह से लोगों में नगर पंचायत के खिलाफ नाराजगी है. दूषित पानी पीने से बीमारियों का खतरा बना रहता है. पिछले कुछ दिनों से लगातार गंदा पानी सप्लाई हो रहा है.

यह भी पढ़ें: बलरामपुर के वनांचल क्षेत्रों में महुआ बना आमदनी का जरिया


मजबूरी में बाजार से खरीदकर पीना पड़ता है पानी:शहर के लोगों की शिकायत है कि बरसात में भी पानी सप्लाई का यही हाल रहता है. जिसके चलते लोगों को मजबूरी में बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ता है. गंदा पानी सप्लाई की समस्या को लेकर नगर पंचायत सीएमओ दीपक एक्का ने कहा कि पानी की जांच करा लेते हैं.

Last Updated : Apr 24, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details