छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुरः कतारी कोना के जंगल में दो भालुओं का मिला शव - बलरामपुर वन विभाग

बलरामपुर जिले के कतारी कोना जंगल के पास दो भालुओं का शव मिला है. फिलहाल भालुओं की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है.

Balrampur bear dead
मृत अवस्था में मिले दो भालू

By

Published : Mar 11, 2021, 8:57 PM IST

बलरामपुरः जिले के वन परिक्षेत्र कुसमी से दो भालुओं का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि करीब 48 घंटे पहले इन दोनों भालुओं की मौत हुई है. लेकिन विभाग को इस बात की खबर तक नहीं थी.

वन परीक्षेत्र कुसमी के कतारी कोना जंगल के पास दो भालुओं का शव मिला है. जिसमें से एक नर और दूसरा मादा है. शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि 48 घंटे पहले उनकी मौत हुई है. फिलहाल यहां वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है. 48 घंटे से शव जंगल में पड़ा था. लेकिन विभाग के अधिकारियों को एक दिन बाद इसकी भनक लगी है.

-जब बाड़ी के अंदर अचानक आ गया भालू...

48 घंटे से पड़ा था भालू का शव

दोनों भालुओं की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता अबतक नहीं चल पाया है. वन-विभाग अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भालुओं की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details