बलरामपुरःकोतवाली थाना क्षेत्र के बाल विद्या निकेतन विद्यालय के पीछे झाड़ियों में एक आरक्षक का शव मिला है.पुलिस के मुताबिक आरक्षक का नाम केशव प्रसाद खलखो है. जो अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में रहता था.
पुलिस जांच में जुटी
बलरामपुरःकोतवाली थाना क्षेत्र के बाल विद्या निकेतन विद्यालय के पीछे झाड़ियों में एक आरक्षक का शव मिला है.पुलिस के मुताबिक आरक्षक का नाम केशव प्रसाद खलखो है. जो अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में रहता था.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर थाना प्रभारी शांतिलाल कुजूर दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई.
परिजनों को दी गई सूचना
थाना प्रभारी ने बताया कि आरक्षक अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में रहता था. जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि बरामद शव को देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा है कि शव कई दिन पुराना है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.