छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुरः झाड़ियों में मिला आरक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

कोतवाली थाना क्षेत्र के बाल विद्या निकेतन स्कूल के पीछे झाड़ियों में एक आरक्षक का शव मिला है. पुलिस के मुताबिक आरक्षक का नाम केशव प्रसाद खलखो है. जो अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में रहता था.

Stirred after finding the body of constable
आरक्षक का शव मिलने से हड़कंप

By

Published : Mar 9, 2021, 9:32 PM IST

बलरामपुरःकोतवाली थाना क्षेत्र के बाल विद्या निकेतन विद्यालय के पीछे झाड़ियों में एक आरक्षक का शव मिला है.पुलिस के मुताबिक आरक्षक का नाम केशव प्रसाद खलखो है. जो अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में रहता था.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर थाना प्रभारी शांतिलाल कुजूर दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई.

परिजनों को दी गई सूचना

थाना प्रभारी ने बताया कि आरक्षक अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में रहता था. जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि बरामद शव को देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा है कि शव कई दिन पुराना है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details