बलरामपुर: जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने सब्जी खरीदने गई महिला को बाइक से घर छोड़ने की बात कहकर पीड़िता को जंगल की तरफ ले गया उसके साथ अनाचार किया. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बलरामपुर में महिला से रेप, बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने जंगल में दुष्कर्म - शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला के साथ जबरन दुष्कर्म
बलरामपुर में एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गया है. बलरामपुर के शंकरगढ़ में एक महिला से रेप की घटना सामने आई है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
सब्जी खरीदने बाजार गई थी महिला:बलरामपुर के शंकरगढ़ में इसी महीने की 1 जून की शाम को पीड़िता सब्जी खरीदने के लिए बाजार गई हुई थी. सब्जी खरीदने के बाद शाम 7 बजे वह अपने घर की तरफ जाने लगी तभी अचानक वहां पर आरोपी साधन राम पहाड़ी कोरवा और उसका साथी मोहर वहां आ धमके और उससे लिफ्ट देने की बात कहने लगे.
घर पहुंचाने के बहाने झूठ बोलकर दिया लिफ्ट:पीड़ित महिला बाजार से सब्जी खरीदने के बाद शाम को अपने घर जाने लगी तभी आरोपी साधन राम ने पीड़िता से कहा कि तुम्हें अपने बाइक पर बैठाकर घर तक छोड़ देंगे. झूठ बोलकर आरोपी ने महिला को अपनी वाहन में बैठा लिया. लेकिन घर पहुंचने से पहले रास्ते में ही आरोपी की नीयत खराब हो गई और महिला को जंगल की तरफ लेकर चला गया.
जंगल में ले जाकर किया रेप: आरोपी ने पीड़िता को घर छोड़ने के बहाने से झूठ बोलकर अपनी बाइक पर बैठा लिया और घर पहुंचने से पहले ही वह पीड़िता को लेकर सड़क किनारे सुनसान जंगल की तरफ चला गया जहां उसने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश की. अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रितेश चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर कारवाई करते हुए आज दोपहर में घेराबंदी करके आरोपी साधन राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.