बलरामपुर:चैती छठ पर संध्या अर्घ्य दिया जा रहा है. इस बीच रामानुजगंज मेंं चैती छठ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. छठ पूजा आस्था का पर्व है, इसे लेकर पहले से ही सभी घाटों की, रास्तों की सफाई कर ली गई है. छठ व्रत में शुद्धता का विशेष ध्यान दिया जाता है. रामानुजगंज में कन्हर नदी छठ घाट पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा है. पहले से ही घाट की सफाई कर ली गई थी. सोमवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व का समापन होगा.
व्रतियों के लिए घाट पर पूरा इंतजाम: छठ महापर्व के लिए कन्हर नदी के घाटों की साफ सफाई नगर पंचायत ने करा दिया था.. राम मंदिर घाट पर अस्थाई पुलिया का निर्माण कराया गया है. व्रतियों के छठ घाट पहुंचने के मार्ग पर उनकी सुविधा के लिए रेत पर समतलीकरण कराया गया है. आज शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस वर्ष चैती छठ मनाने के लिए पर्याप्त पानी है, जिससे व्रतियों को परेशानी नहीं होगी.