छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur: रामानुजगंज में चैती छठ को लेकर भक्तों में उत्साह, कन्हर नदी घाट पर तैयारी पूरी - रामानुजगंज में कन्हर नदी छठ घाट

रामानुजगंज में चैती छठ को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले से ही कन्हर नदी छठ घाट पर साफ सफाई के साथ-साथ व्रतियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. इस साल घाट में पर्याप्त पानी होने के कारण व्रतियों को परेशानी नहीं होगी.Chaiti chhath 2023

Chaiti chhath
चैती छठ

By

Published : Mar 27, 2023, 3:22 PM IST

बलरामपुर:चैती छठ पर संध्या अर्घ्य दिया जा रहा है. इस बीच रामानुजगंज मेंं चैती छठ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. छठ पूजा आस्था का पर्व है, इसे लेकर पहले से ही सभी घाटों की, रास्तों की सफाई कर ली गई है. छठ व्रत में शुद्धता का विशेष ध्यान दिया जाता है. रामानुजगंज में कन्हर नदी छठ घाट पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा है. पहले से ही घाट की सफाई कर ली गई थी. सोमवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व का समापन होगा.

व्रतियों के लिए घाट पर पूरा इंतजाम: छठ महापर्व के लिए कन्हर नदी के घाटों की साफ सफाई नगर पंचायत ने करा दिया था.. राम मंदिर घाट पर अस्थाई पुलिया का निर्माण कराया गया है. व्रतियों के छठ घाट पहुंचने के मार्ग पर उनकी सुविधा के लिए रेत पर समतलीकरण कराया गया है. आज शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस वर्ष चैती छठ मनाने के लिए पर्याप्त पानी है, जिससे व्रतियों को परेशानी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:Chitra navratri 2023 : एमसीबी में निकाली गई माता रानी की 751 मीटर लंबी चुनरी यात्रा

कन्हर नदी में पहुंचते हैं हजारों लोग:नगर के छठ घाट पर राम मंदिर से लेकर कन्हर नदी तक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. यहां छठ घाट पर हजारों की संख्या में लोग छठ पूजा देखने पहुंचते हैं. नगर पंचायत सीएमओ और अध्यक्ष छठ घाट पर व्रतियों के लिए सुविधा को ध्यान में रखकर बेहतर व्यवस्था करते हैं.

रामानुजगंज में चैती छठ को लेकर उत्साह:रामानुजगंज में दो राज्यों छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच कन्हर नदी तट पर छठ महापर्व की अनुपम छटा देखने को मिलती है. यहां के लोग बड़े ही उत्साह के साथ छठ महापर्व मनाते हैं. इस बार भी छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details