बलरामपुर: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार होने वाले स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उन्हें बाजार उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय में सी मार्ट (C mart Started in Balrampur) शुरू किया गया है. जिसमें स्व-सहायता समूह की महिलाओं (women of self help group) द्वारा बनाए गए घरेलू जरूरतों के सामान बिक्री की जा रही है. इनमें वनविभाग के सहयोग से निर्मित वस्तुओं को भी बाजार उपलब्ध हुआ है. यहां गुणवत्ता पूर्ण चीजें उचित दर पर आसानी से बलरामपुर के लोगों को उपलब्ध हो रहा है.
बलरामपुर में सी मार्ट को कैसे मिला मिनी शॉपिंग मॉल का दर्जा ? - छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में C मार्ट
बलरामपुर में सी मार्ट की शुरुआत हो चुकी है. अब यहां के उत्पादों को भी एक बाजार मिल गया है. सी मार्ट खुलने के साथ लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स यहां मिल रहा है.
स्थानीय उत्पादों को मिल रहा बाजार:छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप इस योजना में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में C मार्ट की शुरुआत होने के क्रम में राजधानी रायपुर सहित अन्य बड़े शहरों के बाद बलरामपुर जैसे ग्रामीण जनजातीय बाहुल्य जिले में भी अब इसकी शुरुआत हो गई है. फिलहाल C मार्ट चांदो रोड पर एक निजी भवन में संचालित हो रहा है. मिट्टी कला की बात करें तो आकर्षक घोड़े हाथी, मिट्टी से बने हुए झरने बांस से निर्मित सामान, खाने पीने की वस्तुओं की बात करें तो महुआ के मुरब्बे और चिक्की यहां उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें:अम्बिकापुर में जल्द खुलने जा रहा सी-मार्ट, इस मार्ट से देसी प्रोडक्ट को मिलेगा बढ़ावा
बलरामपुर का मिनी शॉपिंग मॉल है सी मार्ट:छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों, शिल्पकारों, बुनकरों, दस्तकरों, कुम्भकरों और अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों को एक ही छत्त के नीचे विक्रय करने के लिए सकारात्मक पहल की है. Cmart योजना के तहत इन स्थानीय समूहों और कारीगरों के उत्पाद की बिक्री करने के लिए बलरामपुर जिले में भी C- mart की शुरुआत की गई है.
ऑर्गेनिक चावल और कोदो यहां मिलता है:कोदो कुटकी, रागी, ब्लैक राइस जो पूरी तरह से ऑर्गेनिक हैं. कोदो कुटकी एक तरह का चावल होता है इसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ब्लैक राइस सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. वह यहां पाया जाता है. ब्लैक राइस 10 किलोग्राम के पैकेट में उपलब्ध है. वहीं कोदो, कुटकी और रागी 500 ग्राम से लेकर 2 किलोग्राम तक के पैकेट में यहां बिक्री हो रही है. बलरामपुर के C mart में आम, मिर्ची, कटहल, नींबू, अदरक-लहसुन के मिक्स अचार भी मिलते हैं.