छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में आम की बंपर पैदावार, दाम कम होने से आम लोगों तक रहेगी पहुंच - Mango crop in Chhattisgarh

इस साल अनुकूल मौसम और पर्याप्त बारिश होने के कारण बलरामपुर में आम की बंपर पैदावार हुई है. अच्छी फसल होने से इस बार आम लोगों तक फलों के राजा 'आम' की पहुंच रहेगी. बलरामपुर के सभी आम बागानों में आम के पेड़ फलों से लदे हुए हैं. जून महीने के बीच से लोग इसका स्वाद ले सकते हैं.

production of mango in Balrampur
बलरामपुर में आम की बंपर पैदावार,

By

Published : Jun 1, 2021, 5:36 PM IST

बलरामपुर: आम किसे पसंद नहीं है. लोगों के मन में रसीले और मीठे आम का ख्याल आते ही मुंह में पानी आ जाता है. इस साल अनुकूल मौसम और पर्याप्त बारिश होने के कारण बलरामपुर में आम की पैदावार हुई है. बलरामपुर के सभी आम बागानों में आम के पेड़ फलों से लदे हुए हैं. जून महीने के दूसरे सप्ताह तक इसके बाजार में पहुंचने की उम्मीद है. बंपर पैदावारा होने के कारण इस साल आम के दाम भी कम रहने की उममीद है. ऐसे में इस साल खास के लेकर आम लोगों तक फलों के राजा की पहुंच रहेगी.

बलरामपुर में आम की बंपर पैदावार

सालों बाद जिले में अच्छी पैदावार

हालांकि बाजारों में अभी भी लोकल आम के साथ-साथ कई बाहरी लोकप्रिय प्रजातियों के भी आम आ चुके हैं. उम्मीद है कि जून के महीनों में बाकी किस्म के आम भी बाजारों में देखने को मिलेंगे. इस बार सालों बाद ऐसा जिले में देखने को मिला है कि आम की बंपर पैदावार हुई है. उम्मीद यह भी लगाया जा रहा है कि बाजारों में आम की आवक बढ़ने के साथ ही कीमतें भी स्थित होने लगेंगी. पिछले कई ऑफ सीजन के बाद आम की अच्छी पैदावार से किसान खुश हैं. लेकिन कुछ आम उत्पादक क्षेत्रों में बेमौसम बारिश और ओले तूफान के कारण थोड़ा नुकसान जरूर देखने को मिला है. फिर भी अधिकांश क्षेत्रों में मंजर लगने से लेकर फल लगने तक कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है.

खुज्जी के बजाय रेंगाकठेरा के हापुस और नीलम आम की बाजार में बढ़ी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details