बलरामपुर: सागरपुर ग्राम में मतदानकर्मी से कुछ लड़कों ने मारपीट की है. दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान से ठीक पहले ग्राम सागरपुर में बूथ कैप्चरिंग और मतदानकर्मियों के साथ मारपीट की गई. मामले में कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में सात से अधिक आरोपियों के खिलाफ लूटपाट और डकैती का मामला दर्ज किया गया है. इसमें कांग्रेस के दबंग नेता छोटू बंगाली का नाम शामिल है. अन्य आरोपियों के नाम फिलहाल सामने नहीं आए हैं.
सागरपुर में बूथ कैप्चरिंग और मतदान कर्मियों से मारपीट SP ने बताया की गुरुवार की शाम क्रिकेट खेल रहे कुछ लड़कों का मोबाइल गुम हो गया था. लड़कों को शक था की मतदानकर्मियों ने ही उनका मोबाइल लिया है. इस मामले में लड़कों ने मतदानकर्मियों से पूछताछ की थी, लेकिन उनके पास से मोबाइल नहीं मिला.
शाम को जब मतदानकर्मी बूथ में पहुचे तभी 8 से 10 लड़के वहां पहुंच गए, जिसमें कांग्रेस नेता छोटू बंगाली भी मौजूद था. उन्होंने मतदानकर्मियों से मारपीट करते हुए उनसे मतपत्र ले लिया और फरार हो गए. मतदानकर्मियों से मारपीट और मतपत्र लूटने की खबर के बाद मौके पर SP और कलेक्टर भी पहुंचे, जिसके बाद क्षेत्र में गहमा-गहमी का माहौल बन गया.
मतदान के लिए की गई तैनाती
शुक्रवार की सुबह पुलिस और सीआरपीएफ की स्पेशल कंपनी सागरपुर में लगाई गई थी और उसके बाद वहां मतदान हुआ. ग्रामीणों ने बताया की रात में यहां माहौल काफी खराब हो गया था और उन्हें शक है कि मतपत्र से छेड़छाड़ किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के नेता छोटू बंगाली हमेशा लोगों को सत्ता का धौंस देकर धमकाता है और ये काम भी उसी का है ताकि कांग्रेस की सरकार बन सके.