बलरामपुर : 14 जनवरी से तातापानी महोत्सव का आगाज हो रहा है.जिसका उद्घाटन सीएम भूपेश बघेल करने वाले हैं.जहां वे शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.इस कार्यक्रम में पूरे देश से कलाकारों को बुलाया जा रहा है.बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता सुनील मानिकपुरी, मशहूर छत्तीसगढ़ी गायिका आरू साहू, भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ ही भोजपुरी के लोक गायक मोहन राठौर तातापानी में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव में अपने गीत संगीत के जरिए लोगों का मनोरंजन करेंगे.
कब से कब तक चलेगा महोत्सव :तातापानी महोत्सव के दौरान 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक लगातार तीन दिनों तक शाम 7 बजे से संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बॉलीवुड से लेकर छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी के गायक अभिनेत्री शामिल होंगे. बलरामपुर जिला प्रशासन के तरफ से तातापानी महोत्सव में प्रस्तुति देने शान का नाम ही सबसे पहले फाइनल किया गया है. मकर संक्रांति पर्व के दौरान इतने बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव को लेकर क्षेत्र के लोगों में जमकर उत्साह दिखाई दे रहा है. लोग बेसब्री से अपने पसंदीदा चहेते कलाकारों को देखने और सुनने के लिए इंतजार कर रहे हैं.