बलरामपुर :बलरामपुर के पस्ता ग्रामीण बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक को पुलिस ने बैंक के लाखों रुपए गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया (Fraud bank manager arrested in balrampur) है. शाखा प्रबंधक पियूष वर्मा पर 10,76,532 रुपए गबन का आरोप अजय यादव नाम के युवक ने लगाया था. इसके बाद बलरामपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. वह अंबिकापुर का रहने वाला है.
बलरामपुर में ग्रामीण बैंक से लाखों रुपए गबन का आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार - बलरामपुर क्राइम न्यूज
Fraud bank manager arrested in balrampur : बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक पियूष वर्मा को बैंक का 10,76,532 रुपये गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
9 मार्च को दर्ज हुई थी रिपोर्ट
प्रार्थी अजय यादव ने बीते 9 मार्च को पस्ता थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा था कि तत्कालीन ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक पियुष वर्मा ने अपनी पदस्थापना के दौरान हितग्राहियों का लोन पास कर उनको पूरा पैसा नहीं दिया. हितग्राहियों द्वारा पटाए गए ऋण का पैसा लेकर उसका रसीद तो दिया लेकिन रकम खाते में जमा नहीं की.
पस्ता थाना प्रभारी सम्पत पोटाई ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शाखा प्रबंधक पियुष वर्मा पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.