छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Married Woman Death In Balrampur: रामचंद्रपुर में विवाहिता की ससुराल में संदेहास्पद मौत, ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप

Married Woman Death In Balrampur बलरामपुर के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की अचानक मौत हो गई. लेकिन मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना औक गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों ने पुलिस को बेटी के साथ पहले भी ससुराल में मारपीट के बाद गांव में मीटिंग होने और आपसी समझौते का बात भी बताई. मायके वालों ने एसपी के नाम शिकायत पत्र लिखकर रिपोर्ट दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की है. Balrampur News

Suspicious Death Of Married Woman in Ramchandrapur
रामचंद्रपुर में विवाहिता की अचानक मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 16, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Sep 16, 2023, 8:09 AM IST

बलरामपुर: जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में महिला की अचानक मौत हो गई. लेकिन मृतका के पिता और भाई ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के नाम पर रामचंद्रपुर थाना में सौंपा है और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है. मृतिका के पिता का कहना है कि रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र में मृतिका का पोस्टमार्टम कराकर शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप:रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के उचुरवा गांव में विवाहिता संध्या यादव की अचानक मौत हो गई. मृतिका अपने ससुराल में ही रहती थी. जै से ही मृतिका संध्या के मायके पक्ष को उसके मौत की खबर मिली, उसके पिता और भाई ने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया. साथ ही मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मायके पक्ष की ओर से पुलिस अधीक्षक के नाम से थाने में लिखित शिकायत दी गई है. साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

"मेरी बेटी के साथ पहले भी ससुराल में मारपीट किया गया था. जिसके बाद गांव में मीटिंग हुई थी और आपसी समझौता हुआ था. लेकिन बाद में भी लगातार मारपीट किया जाता था. पैसे की डिमांड को लेकर भी मारपीट किया जाता था. मेरी बेटी मायके जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति और ससुराल पक्ष के द्वारा उसे मायके जाने नहीं दिया जाता था. हमने रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने के लिए पुलिस अधीक्षक के नाम से थाने में लिखित शिकायत दी है." - कर्मचंद यादव, मृतिका के पिता

Gaurela Pendra Marwahi Crime News: नवविवाहिता के मौत के मामले में पति देवर सहित 8 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
Dowry Harassment Case In Baloda Bazar: बलौदा बाजार में दहेज प्रताड़ना का मामला, बहू ने की आत्महत्या, ससुराल वाले गिरफ्तार
Korba News: तेलंगाना कैडर के IAS अधिकारी संदीप कुमार झा पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज


भाई ने लगाया ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप: मृतिका के भाई अरूण यादव ने बताया, "मुझे फोन पर सूचना मिली की मेरी बहन की तबीयत खराब है. बहन ने फोन पर बताया कि उसके साथ ससुराल पक्ष के द्वारा मारपीट किया जा रहा है. फोन पर ही पता चला कि डेथ हो गया है. मेरी बहन की सास ने मुझसे फोन पर कहा कि मृतिका संध्या गिर गई थी. मैंने कहा ये कैसे हुआ, क्या दिक्कत था? तो उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं था. अचानक गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मुझे संदेह है कि ससुराल पक्ष के द्वारा ही कुछ किया गया है. वह पहले से बीमार नहीं थी. जल्दबाजी में मेरी बहन का दाह संस्कार ससुराल पक्ष के द्वारा किया जा रहा था."

"मेरी पत्नी मृतिका संध्या के पेट में अचानक दर्द होने लगा और अचानक वह जमीन पर गिर गई. हमने तत्काल वाहन का इंतजाम किया और नजदीक के बरवाही गांव में इलाज के लिए लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया." - उपेंद्र यादव, मृतिका के पति

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव:रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. वहां के मेडिकल ऑफिसर डॉ सकिंदर अंसारी ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कही है. CHC रामानुजगंज में आज ग्राम उचुरवा से मृतिका संध्या देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.

Last Updated : Sep 16, 2023, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details