बलरामपुर: जिले में लगातार तीन लोगों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. कन्हर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. पर्यटन स्थल पलटन घाट में बाढ़ का खतरनाक नजारा देखने को मिल रहा है. नदी में पहले दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. इसलिए लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा है.
बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर: अक्टूबर महीने की शुरुआत में शुरू हुई बारिश पिछले तीन दिनों से बलरामपुर में जारी है. जिले में बहने वाली प्रमुख नदियां कन्हर, सिन्दूर, चनान, गलफुला, इरिया, मोरन, गागर सहित सभी छोटी-बड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी के दोनों चट्टानों के उपर से पानी बह रहा है. नदी में पहले दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. इसलिए कन्हर नदी में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा है.