छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur News: मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ाने से बाढ़ का खतरा - कन्हर नदी में बाढ़ के खतरे

Balrampur News बलरामपुर के पर्यटन स्थल पलटन घाट में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से कन्हर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी में हादसा न हो, इसलिए लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा है.

Heavy rains lash Balrampur people life miserable
कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2023, 12:26 PM IST

बलरामपुर: जिले में लगातार तीन लोगों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. कन्हर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. पर्यटन स्थल पलटन घाट में बाढ़ का खतरनाक नजारा देखने को मिल रहा है. नदी में पहले दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. इसलिए लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा है.

बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर: अक्टूबर महीने की शुरुआत में शुरू हुई बारिश पिछले तीन दिनों से बलरामपुर में जारी है. जिले में बहने वाली प्रमुख नदियां कन्हर, सिन्दूर, चनान, गलफुला, इरिया, मोरन, गागर सहित सभी छोटी-बड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी के दोनों चट्टानों के उपर से पानी बह रहा है. नदी में पहले दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. इसलिए कन्हर नदी में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा है.

Heavy Rain In Bemetara: बेमेतरा में भारी बारिश के बाद कई गांव बने टापू, हेल्प लाइन नंबर जारी
Flood Due To Rain In Raipur: रायपुर में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़, SDRF ने बाढ़ में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू , छत्तीसगढ़ में फिर बारिश का अलर्ट जारी
Child Drowning In Septic Tank: जगदलपुर में निर्माणाधीन घर में बने सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत

पलटन घाट में दिख रहा अद्भुत नजारा: रामानुजगंज के पलटन घाट से कन्हर नदी गुजरती है. दो बड़े चट्टानों के बीच से गुजर रही नदी का नजारा अद्भूकत होता है. बारिश के मौसम में यहां का नजारा लोगों को काफी रोमांचित करता है. ऊंचे-ऊंचे पत्थरों से टकराते हुए नदी को देखने लोग दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं.

बता दें कि कन्हर नदी बलरामपुर जिले की प्रमुख नदी है. ये जशपुर के खुडिया पठार से निकलती है. कन्हर नदी झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में बहती है और दोनों राज्यों के बीच सीमा का निर्धारण करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details