Robbery From Jewellery Shop in Ramanujganj: रामानुजगंज में दिनदहाड़े लाखों के गहनों की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात, पुलिस तलाश में जुटी
Robbery From Jewellery Shop in Ramanujganj रामानुजगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट हो गई. इस घटना को बाइक सवार लुटेरों ने अंजाम दिया है. लूट के बाद आरोपियों के झारखंड भाग जाने की जानकारी सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी और मुखबिरों के माध्यम से लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. loot captured in CCTV
बलरामपुर :रामानुजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह ज्वैलरी शॉप में लाखों की लूट हुई है. बाइक सवार दो लुटेरे सोने चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए.शुरुआती जांच में सामने आया है कि लुटेरे झारखंड की ओर भागे हैं.रामानुजगंज क्षेत्र झारखंड की सीमा से लगता है.इसलिए अंदेशा लगाया जा रहा है कि बाइक सवार लुटेरे झारखंड से आए थे.
कहां हुई लूट ?:रामानुजगंज शहर के जयस्तंभ चौक के पास शंभू ज्वैलरी शॉप है.जहां की संचालिका सुषमा सोनी सुबह 11 बजे दुकान खोलने के लिए आईं.दुकान में चोरी के डर से वो रात को जेवरों को एक बैग में भरकर घर ले जाया करती थी.लेकिन जैसे ही सुबह दुकान खोलने के लिए सुषमा ने बैग नीचे रखा,वैसे दो बाइक सवार मौके पर पहुंचे और बैग उठाकर भाग गए. सुषमा ने दोनों का पीछा भी किया.लेकिन वो आंखों से ओझल हो गए.
सीसीटीवी वीडियो आया सामने :इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दो बाइक पर चार आरोपी सवार होकर दुकान के सामने पहुंचे थे.सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध बाइक दिखाई दे रही है. जिसके आधार पर अब पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है. लुटेरों के रामानुजगंज से कन्हर नदी चेकपोस्ट पार करते हुए झारखंड की तरफ फरार होने की बात भी सामने आई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
''मंगलवार करीब 11 बजे रामानुजगंज के ज्वैलरी शॉप में कुछ लुटेरे आए. जिसमें दो बाइक पर सवार होकर चार लुटेरे सीसीटीवी फुटेज में दिखे हैं. लूटे हुए जेवरात की अनुमानित कीमत करीब साढ़े नौ लाख रुपए है. आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.''चंद्रेश सिंह ठाकुर, ASP
चेकपोस्ट पर चेकिंग तलाशी अभियान जारी : घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल जिले के सभी चेकपोस्ट और मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया है. वाहनों की सघन जांच की जा रही है. सभी वाहनों की बारिकी से तलाशी ली जा रही है. पुलिस के तरफ से दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.