Balrampur Police Arrested Ganja Smugglers : बलरामपुर में पुलिस बचने जंगल में छिपे गांजा तस्कर, पूरी रात ऑपरेशन चलाकर हुई गिरफ्तारी - गांजा
Balrampur Police Arrested Ganja Smugglers बलरामपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करते दो अंतरराज्यीय तस्करों को माल समेत पकड़ा है. ये आरोपी छत्तीसगढ़ के रास्ते एमपी में गांजा तस्करी कर रहे थे. लेकिन पुलिस की चेकिंग के दौरान धरे गए.Balrampur Crime News
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अंतराज्यीय इलाकों से सटे जिलों में चौकसी बढ़ा दी है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस हर वाहन की गहन चेकिंग भी कर रही है. इसी कड़ी में बलरामपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तरप्रदेश गांजा लेकर जा रहे दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है.आरोपियों की कार से पुलिस ने 47 किलो गांजा बरामद किया है. दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले हैं.
एक हफ्ते में तीसरी बड़ी सफलता :एक सप्ताह के भीतर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बलरामपुर पुलिस को तीसरी बड़ी सफलता मिली है. पांच अक्टूबर को यूपी के बनारस से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं टेबलेट की तस्करी कर छत्तीसगढ़ की तरफ आ रहे युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा था. वहीं बुधवार को छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान 92 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था. गुरुवार को भी 47 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है
पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़े गांजा तस्कर : छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बलंगी की तरफ से तेज रफ्तार में एक कार को मध्यप्रदेश की तरफ आते देखा. लेकिन सामने पुलिस की चेकिंग देखकर कार सवार गाड़ी वापस पीछे मोड़कर भागने लगे. कार सवारों ने गाड़ी गांव के रास्ते में डाल दी.लेकिन रास्ता संकरा होने के कारण गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई.जिसके बाद गाड़ी में सवार दो लोग जंगल के अंदर छिप गए.रातभर पुलिस की सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान गुरूवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले हैं और गांजा लेकर मध्यप्रदेश के रास्ते से यूपी ले जा रहे थे.
07 लाख कीमत का गांजा जब्त :पुलिस ने कार की पीछे की सीट के नीचे अलग-अलग पैकेटों में रखे हुए 47 किलोग्राम गांजा सहित कार को भी जब्त किया है. गांजे की अनुमानित कीमत करीब 07 लाख रुपए बताई जा रही है. बलरामपुर पुलिस लाल उमेद सिंह ने बलंगी थाना में इस पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपियों जितेन्द्र वर्मा और सूरज वर्मा के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.