वाड्रफनगर का निरीक्षण करने पहुंचे बलरामपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक
बलरामपुर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर और एसपी वाड्रफनगर का निरीक्षण में पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को मास्क पहनने को लिए प्रेरित किया.
बलरामपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक
By
Published : May 2, 2021, 8:54 AM IST
बलरामपुर: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में जिले में भी लगातार बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने वाड्रफनगर का औचक निरीक्षण में पहुंचे.
बलरामपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक
कलेक्टर श्याम धावडे और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू वाड्रफनगर निरीक्षण के दौरान वहां के राजीव गांधी चौक पर कुर्सी लगाकर आने जाने वाले लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करते नजर आए. नगर पंचायत स्टाफ और पुलिस मास्क ना लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई करते दिखे.
बलरामपुर जिले में वाड्रफनगर विकासखंड में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए कलेक्टर और एसपी अंतरराज्यीय धनवार बॉर्डर पर पहुंचे और कोरोना चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया. इस दौरान कलेक्टर श्याम धावड़े ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने यह भी कहा कि वाड्रफनगर विकासखंड सहित जिले के सभी जगह लगने वाले हाट-बाजारों को आगामी आदेश तक बंद किया जाएगा.