छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वाड्रफनगर का निरीक्षण करने पहुंचे बलरामपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक

बलरामपुर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर और एसपी वाड्रफनगर का निरीक्षण में पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को मास्क पहनने को लिए प्रेरित किया.

balrampur collector and sp
बलरामपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक

By

Published : May 2, 2021, 8:54 AM IST

बलरामपुर: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में जिले में भी लगातार बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने वाड्रफनगर का औचक निरीक्षण में पहुंचे.

बलरामपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक

कलेक्टर श्याम धावडे और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू वाड्रफनगर निरीक्षण के दौरान वहां के राजीव गांधी चौक पर कुर्सी लगाकर आने जाने वाले लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करते नजर आए. नगर पंचायत स्टाफ और पुलिस मास्क ना लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई करते दिखे.

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हालात, केंद्र ने जताई चिंता

कलेक्टर ने दिए कोरोना से बचने के निर्देश

बलरामपुर जिले में वाड्रफनगर विकासखंड में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए कलेक्टर और एसपी अंतरराज्यीय धनवार बॉर्डर पर पहुंचे और कोरोना चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया. इस दौरान कलेक्टर श्याम धावड़े ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने यह भी कहा कि वाड्रफनगर विकासखंड सहित जिले के सभी जगह लगने वाले हाट-बाजारों को आगामी आदेश तक बंद किया जाएगा.

प्रदेश में कोरोना के 7 अप्रैल के आंकड़े

नए एक्टिव केस 10310
कुल एक्टिव केस 58883
कुल पॉजिटिव केस 396579
बुधवार को मौत 53
अबतक कुल मौत 4469
बुधवार को टेस्ट 42289

ABOUT THE AUTHOR

...view details