बलरामपुर:प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं. ताजा मामला बलरामपुर जिले का है. जहांइलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार दिनेश आयाम के घर पर हमला हुआ है. इस हमले ने जिले के पत्रकारों को सकते में ला के रख दिया है. इसपर पत्रकारों ने चिंता जताई है कि जब पत्रकार अपने घर पर ही सुरक्षित नहीं है, तो रिपोर्टिंग के दौरान उनके साथ कभी भी कहीं भी कुछ भी घटना घट सकती है. ऐसे में सरकार को तत्काल सशक्त पत्रकार सुरक्षा कानून को कड़ाई से लागू कराना चाहिए, जिससे प्रदेश के पत्रकार निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें. पत्रकारों का कहना है कि उनकी आवाजों को दबाने के लिए बौखलाए असामाजिक तत्व लगातार हमले कर रहे हैं. पत्रकार के घर में हमले के बाद बलरामपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया.
कलम और कैमरे पर असामाजिक तत्वों का वार
बीती रात को हुए पत्रकार के घर पर हुए हमले में वाड्रफनगर पुलिस चौकी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस के आला अफसर कह रहे हैं.
पढ़ें:कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पत्रकार से मारपीट का आरोप, कार्रवाई की मांग पर अड़े पत्रकार