बलरामपुर :रामानुजगंज थाना क्षेत्र में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय था.जिसका भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. गिरोह के सदस्यों ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से पैसे निकाले थे. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की थी.जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं.
क्या है मामला : रामानुजगंज थाना क्षेत्र में चार जुलाई को ग्राम पंचायत कंचननगर की रहने वाली पीड़िता राखी टोप्पो के साथ ठगी हुई थी. महिला एटीएम से पैसे निकालने के लिए रामानुजगंज आई हुई थी. उसी दौरान रामानुजगंज के भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में दो अज्ञात लोग मिले. जो पीड़िता राखी टोप्पो के पीछे खड़े थे. दोनों ने पीड़िता को एटीएम मशीन खराब होने की झूठी कहानी सुनाई.इसके बाद शातिर तरीके से पीड़िता के एटीएम को बदल दिया.इसके बाद कार्ड लेकर दूसरे बैंक एटीएम गए और पैसे निकालकर फरार हो गए.
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत :पीड़िता को जैसे ही पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. उसने अपने खाते से 16 हजार रुपए निकाले जाने की शिकायत रामानुजगंज थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने इस केस में चार सौ बीसी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की.