रामानुजगंज :रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र के किसान कोऑपरेटिव बैंक की मनमानी से परेशान हैं. बुधवार को किसान बैंक पहुंचे तो उन्हें दरवाजे पर एक नोटिस चिपका दिखा. इस नोटिस में लिखा है कि बैंक के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर है. लिहाजा बैंक 7 अप्रैल को खुलेगा. परेशान किसानों का कहना है कि यदि कर्मचारियों की हड़ताल थी तो पहले ही लोगों को सूचित किया जाना था. जिन्हें पैसों की जरुरत थी वो मंगलवार तक निकाल लेते लेकिन बैंक ने जानकारी नहीं दी.अब पैसों के लिए किसान भटक रहे हैं.''
बैंक बंद होने से सब परेशान :ग्राम पंचायत इंद्रपुर खोरी से रामानुजगंज कोऑपरेटिव बैंक पैसे निकालने पहुंची बुजुर्ग महिला मनबासो ने बताया कि ''दवाईयां खरीदने के लिए पैसों की जरूरत है. अपने पैसे निकालने कोऑपरेटिव बैंक आई थी. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंक बंद है, जिससे बहुत निराशा हुई. बैंक ने पहले हड़ताल की कोई जानकारी नहीं दी थी.''
ग्राम पंचायत पिपरोल के निवासी रामकुमार कुशवाहा के मुताबिक ''पिछले एक सप्ताह से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला है. जो रिश्वत देते हैं, उनका पैसा आसानी से निकल जाता है. जो रिश्वत नहीं देते हैं. उन्हें चक्कर लगवाया जाता है.''
ग्राम पंचायत बेलकुर्ता से रामानुजगंज कोऑपरेटिव बैंक में पैसे निकालने पहुंचे किसान सुरेश यादव ने बताया कि ''बच्चों के स्कूल की फीस जमा करनी है. वाहन का इंस्टॉलमेंट भरना है. यहां आने के बाद पता चला बैंक बंद है. गांव से आने जाने में परेशानी हुई. पहले से जानकारी होती तो नहीं आते.''