छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में अवैध धान पर कार्रवाई, दिव्यांग फूड इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता - दिव्यांग फूड इंस्पेक्टर सरोज उरेती

छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान खरीदी किया जा रहा है. इस बीच धान के अवैध कारोबार के खिलाफ अफसरों की लगातार कार्रवाई भी हो रही है. अलग-अलग कई जिलों में बिचौलिओं पर जिला प्रशासन तथा फूड डिपार्टमेंट की ओर से कार्रवाई की जा चुकी है. इसी क्रम में बलरामपुर में 120 बोरी 48 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है.

Food inspector action on illegal paddy in Balrampur
बलरामपुर में अवैध धान पर खाद्य निरीक्षक की कार्रवाई

By

Published : Jan 18, 2022, 7:47 PM IST

बलरामपुरःछत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान खरीदी किया जा रहा है. इस बीच धान के अवैध कारोबार के खिलाफ अफसरों की लगातार कार्रवाई भी हो रही है. बलरामपुर में एक दिसंबर से आजतक 1627 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है. यहां दिव्यांग फूड इंस्पेक्टर सरोज उरेती के नेतृत्व में अभी तक कई सफलताएं मिल चुकी हैं.

बस्तर के धान खरीदी केंद्रों पर नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, संक्रमण को लेकर बरती जा रही बड़ी लापरवाही

यूपी से अवैध धान परिवहन का खुलासा

इस क्रम में बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से अवैध धान का परिवहन किया जा रहा है. वाड्रफनगर गोबरा ग्राम पंचायत की सीमा विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के चूना पाथर बार्डर से उत्तर प्रदेश से अवैध धान परिवहन करते हुए दो पिकअप पकड़ा गया. तहसीलदार रामचंद्रपुर के नेतृत्व में दोनों पिकअप यूपी 64 बीटी 0734 एवं यूपी 62 टी 0950 में क्रमशः 60-60 बोरी कुल 120 बोरी 48 क्विंटल धान जब्त किया गया.

इस तरीके से अभी तक जिले में 1627 बोरी अवैध धान जब्त किया जा चुका है. तीन दिसंबर को 298 बोरी अवैध धान जब्त किया गया. 6 दिसंबर को 99 बोरी, 13 दिसंबर को 143 बोरी, 16 दिसंबर को 434 बोरी, 27 दिसंबर को 99 बोरी, 3 जनवरी को 270 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details