बलरामपुर :राजपुर पुलिस ने महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला को अश्लील मैसेज भेजकर प्रताड़ित किया करता था. इन सब से तंग आकर महिला ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
जमुनिया की महिला ने राजपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि अशोक कमड़े नाम का शख्स महिला को मोबाइल पर अश्लील मैसेज और गंदी फोटो भेजा करता था. महिला की शिकायत पर टीम गठित कर साइबर सेल से सहायता ली गई. आरोपी की लोकेशन जबलपुर दिखा रही थी, जिसके बाद राजपुर से टीम रवाना की गई.
पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर घेराबंदी कर बाबा टोला जबलपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी को लेकर बलरामपुर पहुंची, जहां उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.