बलरामपुर:पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 बकरी चोरों को धर दबोचा है. मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लग्जरी गाड़ियों में बकरियों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर 8 आरोपियों को धर दबोचा और आरोपियों के पास से दो लग्जरी गाड़ी और 11 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.
आरोपियों को पकड़ने में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है. पुलिस ने 8 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.