छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसा: बाइक की आमने-सामने टक्कर में 2 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. बुधवार को सड़क हादसे में 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

road accident
भीषण सड़क हादसा

By

Published : Nov 18, 2020, 1:05 PM IST

बलरामपुर:रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनकपुर में बुधवार को दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली.

जानकारी के मुताबिक, 2 तेज रफ्तार बाइक की आपस में टक्कर हो गई. हादसे के वक्त 2 बाइक पर 4 लोग सवार थे, जिसमें से दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दो की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक का नाम सरवन सिंह और विनोद गौड़ बताया जा रहा है. सरवन पेशे से शिक्षक था और ग्राम पंचायत मर्मा में पदस्थ था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.

पुलिस कर रही कार्रवाई

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त एक तीसरी बाइक भी उनसे भिड़ी थी, उसका सवार मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में भी कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. 14 नवंबर को भी कांकेर में ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई थी, जिसमें एक बाइक सवार बुरी तरह से घायल हुआ था.

पढ़ें: रायपुर-धमतरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना के मामले-

  • 17 नवंबर को रायपुर-धमतरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल.
  • 17 नवंबर को कांकेर में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
  • 14 नवंबर को कांकेर में ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल.
  • 14 नवंबर को कांकेर में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इसमें एक 10 साल का बच्चा भी शामिल था.
  • 13 नवंबर को कांकेर में बस और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत.
  • 12 नवंबर को सरगुजा में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, दिवाली से पहले पसरा मातम.
  • 10 नवंबर को कोरबा में सड़क दुर्घटना में मां की मौत, बेटा घायल.
  • 8 नवंबर को कोरिया में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौके पर मौत.
  • 4 नवंबर को बिलासपुर में ट्रेलर ने दो बाइक सवारों को 10 मीटर तक घसीटा, एक की मौत, दूसरा गंभीर.
  • 3 नवंबर को जांजगीर-चांपा में टूटे पुल से नीचे गिरने से एक शख्स की मौत.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े-

  • हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
  • सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details