छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 2 घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. रविवार को बलरामपुर के नेशनल हाई-वे 343 में हुए सड़क हादसे में 1 युवक ने अपनी जान गंवा दी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

By

Published : Nov 22, 2020, 9:51 AM IST

road accident in balrampur
बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा

बलरामपुर: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. राजपुर थाना क्षेत्र के ककना गांव के पास नेशनल हाई-वे 343 में दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है. हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. बलरामपुर में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में भी कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. बुधवार को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनकपुर में दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. हादसे की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी भी ली थी.

पढ़ें: गरियाबंद: तेज रफ्तार दो बाइक के बीच टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना के मामले-

  • 19 नवंबर को कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
  • 19 नवंबर को गरियाबंद में तेज रफ्तार दो बाइक के बीच टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत
  • 19 नवंबर को गौरेला में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोग घायल
  • 18 नवंबर को बलरामपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
  • 17 नवंबर को रायपुर-धमतरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल.
  • 17 नवंबर को कांकेर में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
  • 14 नवंबर को कांकेर में ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल.
  • 14 नवंबर को कांकेर में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इसमें एक 10 साल का बच्चा भी शामिल था.
  • 13 नवंबर को कांकेर में बस और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत.
  • 12 नवंबर को सरगुजा में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, दिवाली से पहले पसरा मातम.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े-

  • हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
  • सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details