सरगुजा: अंबिकापुर शहर के भारी वाहनों के प्रवेश ने फिर एक जान ले ली है. मंगलवार सुबह सीमेंट लोडेड ट्रक की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है. घटना इतनी दर्दनाक थी कि लोग देखते रहे और सबके सामने युवक की जान चली गई. लेकिन कोई कुछ कर नहीं सका. ambikapur accident news
सीमेंट लोडेड ट्रक से हादसा: अंबिकापुर प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास रिंग रोड में यह दुर्घटना हुई. एक युवक सीमेंट लोड ट्रक की चपेट में आ गया. युवक ट्रक की चपेट में बुरी तरह फंस गया और उसकी मौत हो गई. युवक के शेव को पहले ट्रक में जैक लगाकर बाहर निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन जैक से सफलता नही मिली. इसके बाद क्रेन मंगवाई गई और क्रेन की मदद से ट्रक को उठाया गया तब जाकर शव को चके से निकाला जा सका.