सरगुजा:जिले की महिलाओं ने आम बजट की सराहना की है. आत्मनिर्भर महिलाओं का मानना है कि उन्हें टैक्स में छूट मिलनी चाहिए.
सरगुजा: आम बजट की महिलाओं ने की तारीफ, टैक्स में रियायत चाहती हैं वर्किंग वूमेन - बजट 2019
जिले की महिलाओं ने इस बजट की खूब तारीफ की है. महिलाओं के जन-धन खाते के 1 लाख के लोन के प्रावधान को भी खूब सराहा जा रहा है.
देश के बजट की एक ओर जहां महिलाओं ने प्रशंसा की है, वहीं दूसरी ओर वेतन पाने वाली आत्मनिर्भर महिलाओं का कहना है कि 'उन्हें टैक्स में छूट मिलनी चाहिए'. जन-धन खाते में महिलाओं के 1 लाख रुपये के लोन के प्रावधान को सराहा जा रहा है. महिलाओं का मानना है कि एक लाख के लोन से महिलाओं को स्वरोजगार में सहायता मिलेगी.
लोन की व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
इधर कुछ लोग जन-धन खाते में 1 लाख के लोन की व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे हैं, इनका मानना है कि जन-धन खाते में नियम की जानकारी न होने की वजह से जन-धन खाता तेजी से बंद हो रहा हैं. ऐसे में इस योजना पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन 5 लाख तक की आमदनी पर टैक्स में छूट पर सरकार की तारीफ हो रही है.