छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा : दो बच्चों की मां ने लगाई खुद को आग, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप - hospital

जिले में एक 25 साल की महिला ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली. महिला ने ससुराल वालों पर आरोप भी लगाया है.

घायल महिला

By

Published : Jul 2, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा :कोरिया जिले के बैकुंठपुर मंडला पारा में 25 वर्षीय महिला ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर महिला को आग लगाने का आरोप लगाया है.

महिला ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली

दरअसल, बैकुंठपुर मंडला पारा में रहने वाली 25 वर्षीय गायत्री यादव की 2012 में राम दुलारे नामक युवक से हुआ था. दोनों के 4 साल और 2 साल के दो बच्चे भी हैं.

पति और सास से हुई थी कहासुनी
बताया जा रहा है कि, किसी बात को लेकर राम दुलारे ने पत्नी को थप्पड़ मार दिए थे, जिसके बाद वो घर से बाहर चला गया, लेकिन पीछे से पत्नी की चीख-पुकार सुन वो वापस घर में पहुंचा, जहां महिला आग की लपटों से घिरी हुई थी, जिसके बाद महिला को मिशन अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती करवाया गया.

पीड़िता के भाई ने लगाया आरोप
महिला ने पहले दिए अपने बयान में किसी के भी ऊपर कोई आरोप नहीं लगाया था, लेकिन मायके पक्ष का आरोप है कि, उनके अस्पताल पहुंचने पर उसने आपबीती सुनाई और बताया कि खाना बनाते समय सास ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई है.

सास के दबाव में बयान देने का आरोप
महिला के भाई गोविंद यादव का कहना है कि, 'पीड़िता ने पूर्व में सास के दबाव में बयान दिया था'. परिजनों की मांग है कि, 'उनकी मौजूदगी में महिला का दोबारा बयान लिया जाए. हालांकि पुलिस महिला द्वारा पूर्व में दिए बयान को ही आधार मानकर जांच कर रही है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि महिला 95 फीसदी जल चुकी है, जिसके बचने के चांस बहुत कम है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details