सरगुजा:एक महिला ने टीआई पति पर पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. जिस टीआई पर आरोप लगे हैं वो वर्तमान में कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाने में पदस्थ है. टीआई की पत्नी ने आईजी सरगुजा से इसकी शिकायत करते हुए अन्य महिलाओं से भी अनैतिक सबंध होने के आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोपी टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सरगुजा रेंज के आईजी आरपी साय को दी गई शिकायत पत्र के महिला मंजू पांडेय दुबे ने बताया है कि उनका विवाह अंबिकापुर के मायापुर चांदनी चौक निवासी विमलेश दुबे से 28 जनवरी 2014 को हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद दोनों रायपुर में किराये के मकान में रहते थे. इस बीच विमलेश दुबे का ट्रांसफर मनेन्द्रगढ़ हो गया, तब दोनों आमा खेरवा में रहने लगे. इसके बाद चिरमिरी में ट्रांसफर हुआ और फिर दोनों एसईसीएल क्वार्टर में गोदरी पारा में रहने लगे.
पढ़ें-कोरिया: ग्राम पंचायत के सचिव और उसके साथी पर दुष्कर्म का आरोप