अंबिकापुर: गर्मी का मौसम आते ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है. लोगों को नहाने का पानी तो दूर पीने तक का पानी नसीब नहीं हो रहा. मामला अंबिकापुर नगर निगम के नेहरू वार्ड पंडित पारा का है, जहां पानी की समस्या से जूझ रहे लोग लामबंद होकर नगर निगम पहुंच गए और निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही पानी की समस्या को दूर करने की मांग की है.
अंबिकापुर : पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोग, निगम घेराव की दी चेतावनी - गर्मी का मौसम
नेहरू वार्ड के लोग गर्मी आते ही विगत 4 सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद लोगों का कहना है कि गर्मी आते ही उनके इलाके में पानी की समस्या बढ़ जाती है.
दरअसल नेहरू वार्ड के लोग गर्मी आते ही विगत 4 सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद लोगों का कहना है कि गर्मी आते ही उनके इलाके में पानी की समस्या बढ़ जाती है. जिससे उन्हें नियमित रूप से पानी नहीं मिलता. इस वजह से पानी की समस्या के साथ-साथ रोजमर्रा के उपयोग होने वाला पानी से भी उन्हें जूझना पड़ रहा है.
पार्षद ने भी आरोप लगाया है पिछले 4 सालों से उनके इलाके में पानी की समस्या बनी हुई है. जल विभाग में कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया. लोगों ने चेतावनी दी है कि, यदि 3 दिन में पानी की समस्या का हल नहीं हुआ, तो वह नगर निगम का घेराव करने पर मजबूर होंगे.
वहीं निगम आयुक्त ने खुद वार्ड में जाने की बात की है और आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या और दूर कर दी जाएगी.