छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: नक्सल प्रभावित इन क्षेत्रों में इस टाइम पर होगी वोटिंग - वोटिंग

लोकसभा क्षेत्र के बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा

रिटर्निंग ऑफिसर और कलेक्टर सारांश मित्तर ने प्रेसवार्ता आयोजित की

By

Published : Mar 29, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: लोकसभा क्षेत्र के बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. वहीं इस विधानसभा के मतदान क्रमांक 124 चुनचुना और 125 पुंदाग में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.
ये दोनों मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हैं. इस लिहाज से यहां दोपहर 3 बजे तक ही मतदान करने का निर्णय लिया गया है. इसके अतिरिक्त पूरे लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

वीडियो

निर्वाचन के लिए लगी 3 हजार 96 लोगों की ड्यूटी

इस संबंध में जिला लोकसभा चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर और कलेक्टर सारांश मित्तर ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि इस निर्वाचन के लिये 3 हजार 96 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अतिरिक्त 79 नोडल अधिकारी होंगे. वहीं 271 सेक्टर अधिकारी चुनाव में भाग लेंगे.

23 अप्रैल को मतदान और 23 मई को होगीमतगणना
28 मार्च से सरगुजा संसदीय सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन जमा करने का समय होगा. 4 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक ही नामांकन फार्म लिए जाएंगे. इसके बाद 5 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नामांकन फार्मों की स्क्रूटनी कर ली जाएगी. वहीं नामवापसी के लिये 8 अप्रैल तक का समय रहेगा. इसके बाद 23 अप्रैल को मतदान और 23 मई को मतगणना की जाएगी.

दिव्यांगों के लिए होगी 9 पोलिंग बूथ
कलेक्टर ने बताया की मतदान के लिए बनाए जा रहे 2 हजार 148 पोलिंग बूथ में से 19 हजार 541 रूरल और 194 अर्बन मतदान केंद्र होंगे. वहीं संसदीय सीट में 40 संगवारी बूथ बनाये जाएंगे, जिनमे सिर्फ महिला अधिकारी ही होंगी. वहीं 40 आदर्श मतदान केंद्र होंगे, इसके साथ ही 9 ऐसे पोलिंग बूथ होंगे, जो दिव्यांगों के लिए होंगे.

पिछले चुनाव में हुआ था 90 प्रतिशत मतदान
संसदीय क्षेत्र में 19 क्रिटिकल पोलिंग बूथ है, क्रिटिकल पोलिंग बूथ ऐसा बूथ माना गया है, जहां पिछले चुनाव में 90 प्रतिशत मतदान हुआ था और इसमें भी 75 प्रतिशत मतदान किसी एक ही कैंडिडेट्स के पक्ष में हुए थे. वहीं 126 पोलिंग बूथ नक्सल सेंसटिव है और 166 पोलिंग बूथ पॉलिटिकल सेंसिटिव है. सरगुजा संसदीय सीट में 1 हजार 402 सर्विस वोटर हैं, जो डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान करेंगे.

8 हजार 712 दिव्यांग मतदान के लिए पंजीकृत
वहीं 8 हजार 712 दिव्यांग सरगुजा लोकसभा में मतदान के लिए पंजीकृत हैं. मतदाता सूची का काम अभी भी जारी है. लिहाजा लोकसभा में पंजीकृत 16 लाख 45 हजार 582 मतदाताओं की संख्या में अभी और इजाफा होने की संभावना है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details