छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शांतिपूर्ण संपन्न हुए निकाय चुनाव, अंबिकापुर नगर निगम के लिए कुल 66.01 मतदान - सरगुजा न्यूज

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. जिले के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. मतदान दलों ने चुनाव कराने के बाद मतपेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करा दिया है.

Voting for urban civic elections concluded in Ambikapur
शांतिपूर्ण संपन्न हुए निकाय चुनाव

By

Published : Dec 22, 2019, 9:55 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के तहत सरगुजा जिले के अंबिकापुर नगर निगम, नगर पंचायत लखनपुर और सीतापुर में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. नगर निगम अंबिकापुर में 66.01 प्रतिशत, नगर पंचायत लखनपुर में 87.85 प्रतिशत और सीतापुर में 87.06 प्रतिशत मतदान हुआ. नगर निगम अंबिकापुर में 48 वार्ड के 137 मतदान केंद्रों में 75 हजार 105 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 38 हजार 76 पुरुष और 37 हजार 26 महिलाएं मतदाता शामिल हैं.

जिले में कुल 40 उम्मीदवार हैं मैदान में
नगर पंचायत लखनपुर के 14 वार्ड में 14 मतदान केंद्रों में 4 हजार 36 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें 1 हजार 964 पुरुष और 2 हजार 72 महिलाएं शामिल हैं. नगर पंचायत सीतापुर में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों में 5 हजार 664 मतदाता है. इसमें 2 हजार 653 पुरुष और 2 हजार 811 महिला मतदाता शामिल हैं. नगर निगम अंबिकापुर के 48 वार्डों के लिए 137, नगर पंचायत लखनपुर के 14 वार्डों के लिए 37 और नगर पंचायत सीतापुर के 15 वार्डों के लिए 40 पार्षद पद के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

मतदान कर्मी वापस हुए रवाना
नगर निगम अंबिकापुर के 48 वार्डों में 137 मतदान केंद्रों में सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के बाद मतदान दलों की वापसी हो गई है. मतदान दलों ने मतपेटी को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांगरूम में जमा कर दिया. वार्ड क्रमांक 25 सत्ती वार्ड के मतदान क्रमांक 70 के मतदान दल क्रमांक 40 के दल ने सबसे पहले मतदान सामग्री जमा कराई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details