छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंसर शीट में नंबर बढ़ाने का ऑडियो हुआ वायरल, कुलपति ने दिए जांच के निर्देश - अधिकारियों ने दिए जांच के निर्देश

इन दिनों संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से संबध्द इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर के प्राचार्य आरएन खरे और उत्तर पुस्तिका ले जाने वाले ड्राइवर के बीच उत्तर पुस्तिका में अंक बढ़ाने को लेकर बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है.

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज

By

Published : Aug 23, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर : इन दिनों संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से संबध्द इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर के प्राचार्य आरएन खरे और उत्तर पुस्तिका ले जाने वाले ड्राइवर के बीच उत्तर पुस्तिका में अंक बढ़ाने को लेकर बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है.

viral audio of college principal in ambikapur

ऑडियो में प्राचार्य आरएन खरे ड्राइवर से फोन पर बातचीत कर रहे हैं. इसमें वे यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी से उत्तर पुस्तिका की गोपनीय जानकारी मांग रहे हैं. इस मामले में ड्राइवर ने विश्वविद्यालय के कुलपति से इसकी लिखित शिकायत की है. विश्वविद्यालय के कुलपति रोहणी प्रसाद ने इसे गंभीर मामला मानते हुए प्राचार्य के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.

पढ़ें-साबरमती से लेकर संगम तक गांधी की यादें संजोए है इलाहाबाद संग्रहालय

प्राचार्य पर हैं भ्रष्टाचार के कई आरोप
दरअसल, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य आरएन खरे का विवादों से गहरा नाता रहा है. उन पर पहले कई आरोप भी लगे हैं, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड भी किया गया था.

बीई सिविल ब्रांच की जानकारी ले रहे थे प्रिसिंपल
ऑडियों में प्राचार्य खरे ड्राइवर से बीई सिविल ब्रांच के रोल नंबर से जुड़ी जानकारी मांग कर रहे हैं. उन्होंने ड्राइवर को व्हाट्सएप से एक तस्वीर भेजी गई, जिसमें छात्र का रोल नंबर और परीक्षा के विषयों की सूची थी.

पढ़ें- आज की असहिष्णुता पर क्या करते गांधी, तुषार गांधी ने साझा की अपनी राय

व्हाट्सएप के जरिए लगा पता
इस मामले से विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है. इस मामले के खुलासे के बाद विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. कुलपति से बात करने के बाद पता चला कि यह रोल नंबर प्राचार्य के बेटे अध्यात्म खरे का है, जो लखनपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में भी सिविल ब्रांच में दूसरे सेमेस्टर का छात्र है. वायरल हुए इस ऑडियो क्लिप और प्राचार्य के व्हाट्सएप से भेजी गई फोटो में उन्होंने अपने बेटे की उत्तर पुस्तिका की गोपनीय जानकारी अंक बढ़ाने के लिए मांगी थी.

वहीं यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इस मामले को बेहद संगीन बताया है. यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को जांच के लिए निर्देश दिए हैं और आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details