छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा : गांव में लगे सब स्टेशन का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है लाभ

लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत कुन्नी गांव के लोग बिजली से परेशान हैं. गांव में सब स्टेशन, तो बनाया गया है, लेकिन ग्रामीणों को इसका लाभ मिलते नहीं दिख रहा है.

पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी

By

Published : Jun 21, 2019, 8:25 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: जिले में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए पंडित दीनदयाल योजना के तहत कुन्नी में सब स्टेशन बनाया गया है लेकिन ठेकेदार और बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कुन्नी गांव के ग्रामीणों को बिजली का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे ग्रमाण परेशान है.

सब स्टेशन का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ

लखनपुर ब्लाक अंतर्गत कुन्नी गांव के लोग बिजली से परेशान है. पंडित दीनदयाल योजना के तहत कुन्नी में सब स्टेशन तो बनाया गया है ताकी गांव के आस-पास के लोगों को जीरो कट बिजली मिल सके. लेकिन ग्रामीणों को इसका लाभ मिलते नजर नहीं आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कुन्नी में सब स्टेशन बनाया गया है लेकीन कुन्नी गांव में बिजलीं नहीं रहती.

समस्या का जल्द किया जाएगा निवारण
ग्रामीणों का कहना है कि पूरी गर्मी में यहां के लोग परेशान थे. बरसात के मौसम में यहां रात भर लाइट नहीं रहेगी. गांव में सब स्टेशन बनने के बाद भी यहां के लोगों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है वहीं अधिकारियों का कहना है कि अभी उसमे कुछ काम बाकी है. काम पूरा होते ही गांव को एक स्पेशल फीडर में जोड़ दिया जाएगा जिससे गांव में बिजलीं की समस्या खत्म हो जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details