छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने किया कोतवाली का घेराव, 2 युवकों पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

परसा के ग्रामीणों ने 2 युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. ग्रामीणों का आरोप है कि युवक गांव के लोगों से मारपीट करने के साथ ही महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं.

Villagers besiege the police station in ambikapur
कोतवाली का घेराव

By

Published : Feb 16, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: ग्राम परसा के ग्रामीणों ने अंबिकापुर सिटी कोतवाली का घेराव किया. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि गांव के ही 2 युवक आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करते हैं, जिसकी वजह से गांव में दहशत का माहौल है.

कोतवाली का घेराव

ग्रामीणों ने बताया कि 'शनिवार की रात बदमाशों ने उप-स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक ANM से बदसलूकी की. पीड़ित एएनएम ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. इसके साथ ही गांव में होने वाली इन घटनाओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर दोनों युवक के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इसके साथ ही ग्रामीणों ने दोनों युवकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है. अंबिकापुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता भी शिकायत दर्ज कराने के दौरान ग्रामीणों के साथ मौजूद रहे. वहीं इस मामले पर पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details