अंबिकापुर: ग्राम परसा के ग्रामीणों ने अंबिकापुर सिटी कोतवाली का घेराव किया. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि गांव के ही 2 युवक आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करते हैं, जिसकी वजह से गांव में दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों ने बताया कि 'शनिवार की रात बदमाशों ने उप-स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक ANM से बदसलूकी की. पीड़ित एएनएम ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. इसके साथ ही गांव में होने वाली इन घटनाओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर दोनों युवक के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है.