सरगुजा:शहर में मंगलवार को 17 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इन में शहर का एक TI भी शामिल हैं. TI के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल हड़कंप TI के कोरोना पॉजिटिव होने से नहीं बल्कि उसका वीडियो वायरल होने के बाद हो रहा है.
'वरिष्ठ अधिकारी तानाशाह'
TI दिलबाग सिंह ने खुद अपना वीडियो वायरल करते हुए यह जानकारी दी की वो कोरोना पॉजिटिव हैं, और वीडियो में अपनी व्यथा बताते हुए.. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर तानाशाह रवैया दिखाने का आरोप लगाया. दिलबाग ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी उन्हें तबियत खराब होने के बाद भी ड्यूटी करने का दबाव बना रहे हैं.
पढ़ें:बलौदाबाजार: गांव में रोजगार नहीं मिलने से फिर पलायन को मजबूर मजदूर परिवार
TI का वीडियो वायरल
दिलबाग का मेहनतकश अंदाज कई बार अखबारों की सुर्खियां बन चुका है, ETV भारत ने भी लॉकडाउन के दौरान यातायात प्रभारी रहे दिलबाग सिंह के काम की प्रशंसा में खबर दिखाई थी, लेकिन दिलबाग सिंह ने जारी किये वीडियो में बताया की किस तरह उनके ही अधिकारी उनकी मेहनत को अनदेखा करते हैं और अवॉर्ड मिलना तो दूर उन्हें पनिशमेंट देने की बात कही जाती है. फिलहाल दिलबाग कोरोना पॉजिटिव हैं और आइसोलेशन में है.
पढ़ें:कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.77 फीसदी पहुंची, बीते 24 घंटे में 819 की मौत
17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है सरगुजा जिले में 1 सितंबर को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इन में अंबिकापुर के नवागढ़ और धौरपुर के 2-2, खरसिया रोड, साईं कालोनी, महामाया चौक, समलाया मंदिर, कंपनी बाजार,नमनाकला, चांदनी चौक, राम मंदिर रोड, डीसी रोड, इमलीपारा, पुलिस लाइन कॉलोनी, रघुनाथपुर, साई बाबा कॉलेज डिगमा के 1-1 मरीज शामिल है. 31 अगस्त 2020 को रात में लुंड्रा के 1 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी. इस प्रकार दो दिन में 17 पॉजिटिव मरीज मिले. 1 सितम्बर 2020 को 117 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया है.
पढ़ें:COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के पार, 287 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुल 1 हजार 514 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 578 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33 हजार 17 पहुंच गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 15 हजार 163 पहुंच गया है. मंगलवार को कोरोना से 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 287 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.