सरगुजा: जिले में इन दिनों रिश्वतखोरी (bribery) शासकीय कर्मचारियों के सिर चढ़कर बोल रही है. खनिज विभाग (Mineral Department) की ओर से पकड़े गए वाहनों को छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने का मामला सामने आ गया है. डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मचारी का वीडियो रविवार को तेजी से वायरल हुआ है. जिसमें वह अपने हिस्से का 7 हजार रुपए मांगती, और मिले हुए हिस्से के बारे में बाकी कर्मचारियों से पूछ्ताछ करती नजर आ रही है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इधर इस मामले को सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा (Surguja Collector Sanjeev Kumar Jha) ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने वीडियो में नजर आ रही महिला लिपिक और एक अन्य महिला कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. देर रात तक उनके निलंबन का आदेश जारी भी हो गया.
कंप्यूटर ऑपरेटर भी शामिल
उपसंचालक खनिज कार्यालय (Deputy Director Mineral Office) में पदस्थ कर्मचारियों की ओर से अवैध वसूली के बंटवारे के वीडियो पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया है. इस केस में कलेक्टर ने संलिप्त तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि सहायक ग्रेड 2 नीता मेहता, कंप्यूटर ऑपरेटर सुषमा नागवंशी और वाहन चालक संदीप नायक की ओर से कार्यालयीन समय में वाहन मालिकों से अवैध राशि की वसूली और हिस्से बंटवारे से संबंधित वीडियो क्लिप जारी होना पाया गया. ये कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने से दंडनीय है. तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय सरगुजा नियत किया गया है.
महासमुंद में टीआई और पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसपी ने की कार्रवाई