सरगुजा: अंबिकापुर के तकियागांव में स्थित बाबा मुरादाशाह और मुहब्बत शाह की दरगाह पर हर साल उर्स का आयोजन किया जाता है. इस बार यह आयोजन 1 मई से 3 मई तक किया जा रहा है, जिसमें बुधवार को दरगाह में चादर चढ़ाने के लिये अम्बिकापुर जय स्तम्भ चौक स्थित मस्जिद से चादर के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. इस दौरान लोग पैदल तकिया की दरगाह पहुंचे और चादर चढ़ाई.
हिन्दू और मुस्लिम लेते हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा
अंबिकापुर में हर साल होने वाला यह उर्स कौमी एकता की मिसाल बनता है, देश के लिये हिन्दू-मुस्लिम एकता की नजीर पेश की जाती है. जुलूस हो या फिर 3 दिन का पूरा आयोजन इसमें हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.