सरगुजा: Uproar in Chhattisgarh Rajyotsav celebrations in Surguja अम्बिकापुर में आयोजित राज्योत्सव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह कहकर बवाल मचाया कि वरिष्ठ नेताओं को सम्मान नहीं मिला. इसके साथ ही कांग्रेसियों का कहना था कि स्थानीय विधायक टीएस सिंहदेव का एक बार भी नाम मंच से नही लिया जा रहा था. प्रदेश स्तर के नेताओं को मंच पर जगह नहीं दी गई. Congress leaders ruckus at Ambikapur Rajyotsava
प्रशासन और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई बहस: इस मसले पर प्रशासन और कांग्रेस के नेताओं के बीच भी बहस हुई. कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रोटोकॉल फॉलो नहीं करने का भी आरोप लगाया. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने कहा कि "हम लोगों की शिकायत हमारे विधायकों से है कि वरिष्ठ नेता नीचे बैठे हैं और जूनियर मंच पर बैठे थे. इस बात को लेकर युवा लड़कों को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने आपत्ति दर्ज की" युवक कांग्रेस नेता आलोक सिंह ने प्रशासन पर प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखने का आरोप लगाया आलोक ने कहा " प्रशासन इस बात का ध्यान रखे कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों को प्रोटोकॉल के अनुसार स्थान मिले"
सरगुजा में राज्योत्सव समारोह में संग्राम, सीनियर नेताओं को सम्मान नहीं मिलने पर सिंहदेव खेमा नाराज - संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े
Uproar in Chhattisgarh Rajyotsav celebrations in Surguja राज्योत्सव समारोह के दौरान सरगुजा में संग्राम मच गया. यहां अंबिकापुर में कांग्रेस के सीनियर नेताओं को सम्मान नहीं मिलने पर सिंहदेव खेमा नाराज हो गया. देखिए किस कदर सरगुजा में हंगामा मचा.Congress leaders ruckus at Ambikapur Rajyotsava
ये भी पढ़ें:National tribal dance festival 2022 : छत्तीसगढ़ समेत देश के आदिवासी नृत्य की झलक
सरगुजा में मचा संग्राम: छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का 22 वां वर्ष है और राज्योत्सव मनाया जा रहा है. जिला स्तरीय आयोजन अम्बिकापुर के कलाकेन्द्र मैदान में आयोजित था. भटगांव विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े कार्यक्रम के मुख्यातिथि बनाये गए थे. सीजीएमसी के चेयरमैन और लुंड्रा विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद थे. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंच के नीचे बैठे थे. जबकि कुछ जूनियर कार्यकर्ता नेताओं के साथ मंच पर बैठे हुए थे.