सरगुजा:रायपुर में कोरोना वायरस पॉजिटिव युवती के साथ प्लेन में सफर करने वाले दो अन्य लोगों का पता चल गया है. दोनों का पता अंबिकापुर में मिला, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संदिग्धों को आइसोलेट कर उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. इसके अलावा इनके साथ नेपाल से आए दो अन्य युवकों का भी सैंपल भेजा गया है.
अंबिकापुर में मिले कोरोना पॉजिटिव युवती के साथ सफर करने वाले दोनों संदिग्ध - अंबिकापुर में कोरोना वायरस
रायपुर में कोरोना वायरस पॉजिटिव युवती के साथ लंदन से वापस आए दो अन्य लोगों का पता अंबिकापुर में मिला. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को आइसोलेट कर उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.
अंबिकापुर में मिले कोरोना पॉजिटिव युवती के साथ सफर करने वाले दोनों संदिग्ध
बता दें कि शासन ने 27 ऐसे लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंपी थी, जो बीते दिनों विदेशों से आए थे. इनमें से 10 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेस कर लिया है, जिसमें 5 संदिग्धों ने 14 दिन का होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है, बाकी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST